ककरौली पुलिस की सांठगांठ से फिर शुरू हुआ अवैध पेट्रोल पम्प का संचालन
जानसठ से मरगूब नवाज तुर्की की रिपोर्ट
*पैसा हो चाहे जैसा हो के ढर्रे पर अगर प्रशासन काम करने लगे तो जनता के जीवन पर गाज गिरनी तय है। हादसों के बाद लकीर पीटने दो चार दिन घटना पर मीडिया का विश्लेषण उसके बाद फिर वही खेल
यही सब खेल जनता की जान को जोखिम में डालने के लिये काफी है जनता की सेवा करने के लिये महीने में मिलने वाली सैलरी के लिये भले कभी ईमानदारी की कसम खाई हो लेकिन विलासिता के जीवन के लिये अतिरिक्त धन कमाना आज कुछ कर्मचारियों के लिये लक्ष्य बन कर रह गया है
ककरौली पुलिस इसकी जिंदा मिसाल बनी हुई है। पुलिस की सांठगांठ के कारण क्षेत्र में पुनःअवैध पेट्रोल डीज़ल पम्प्स संचालित हो गए हैं किसी मामूली शिकायत की नज़र न इन पेट्रोल पम्प को न लगे इसके लिये पुलिस ने मौके पर खड़े होकर स्वयं धूनी रमा दी है
आपको बताते चलें ककरौली क्षेत्र में चलने वाले दर्जनो बायो पम्प पर प्रशासन की कार्रवाई हुई तो सभी पम्प एक झटके में ही अदृश्य हो गये थे। रात गयी तो बात गयी जहाँ खोया था वहीं से लेकर रहेंगे की कसम पम्प संचालक भी खाए बैठे हैं। इन्ही उद्देश्यों की पूर्ति के लिये पुनः आमजन की जिंदगी को खतरे में डालने का दुस्साहस किया जा रहा है ।
बायो डीज़ल नाम लिखकर अवैध रूप से की जा रही पेट्रोल व मिलावटी डीज़ल की बिक्री का हुनर ऐसे ही नही आता है लाइसेंस वाले पेट्रोल पम्प से सस्ता डीज़ल पेट्रोल मिलेगा तो भोले भाले ग्राहक आकर्षित होंगे ही सस्ता दाम होने की बात पूछने पर बताया जाता है कि हरियाणा से सस्ता तेल मंगवाया जा रहा है जो ट्रैक्टर ट्रॉली लकड़ी लेकर हरियाणा राज्य जाती हैं दो दो ड्रम सस्ता तेल भरवा ले आती हैं भोले भाले ग्राहक को संतुष्ट करने के लिये इतना काफी है ।
किन्तु ये सस्ता पेट्रोल डीज़ल आ कहाँ से रहा है फिर किसी पाइप में कोई लीकेज तो नही फिर कोई बड़ा सरगना , सरकार का मुंह लगा इस बड़े खेल का रचयिता तो नही
इन सवालों की तह में जाने की किसी प्रशसनिक अधिकारी को कोई ज़रूरत नही है ।
ककरौली बस अड्डे के पास घनी आबादी के बीच ज्वलनशील पदार्थ रखने की छूट किस प्रकार इन माफियाओं को दे दी गयी है वह भी तब जब क्षेत्र में इस प्रकार के पेट्रोल पम्प पर लगी आग से वहां तैनात दो ग्रामीणो की जल कर मौत हो गयी थी।
इससे पहले की मिलावट की इस दलदल में कितनों के चरित्र पर कीचड़ उछले उससे पहले इन पेट्रोल पर बाबा का बुलडोजर व भृष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई ज़रूर बनती है ।