थाने से इंसाफ ना मिलने पर एसएसपी के दरबार पहुंची 80 साल की बुजुर्ग महिला
एसएसपी से लगाई फसल बचाने की गुहार
बुजुर्ग महिला की संपत्ति हड़पने में लगे दबंग, नहीं कटने दे रहे फसल
सहारनपुर। थाना बेहट अंतर्गत ग्राम पांसर की 80 साल की बुजुर्ग महिला का दबंगों द्वारा फसल को लेकर उत्पीड़न का मामला प्रकाश में आया है ग्राम पांसर की रहने वाली विधवा महिला लतीफन ने आज एसएसपी आकाश तोमर के दरबार मैं पहुंच दबंगों द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर शिकायती पत्र सौंपा है।
ग्राम पांसर तहसील बेहट सहारनपुर की रहने वाली विधवा महिला लतीफन ने बताया कि पहले उन्होंने थाना बेहट में दबंगों के खिलाफ तहरीर दी थी लेकिन उसमें थाना इंचार्ज द्वारा कोई कार्यवाही ना होने व उन्ह वहां से भगा देने के कारण आज एसएसपी से कार्यवाही की गुहार लगाने के लिए आयी हूँ महिला ने सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि दबंगों ने उसकी फसल को कब्जा लिया है।
वही महिला ने बताया कि दबंग इतने शातिर हैं कि मेरे पति का मृत्यु प्रमाण पत्र सेक्रेटरी से सांठगांठ कर नहीं बनने दे रहे हैं। जिसकी शिकायत मैंने कल एसडीएम बेहट को भी लिखित में की है।
महिला ने बताया कि दबंगों द्वारा उन्हें धमकी दी गई है कि अगर फसल काटने की कोशिश की तो फसल के साथ तुम्हारा भी इलाज कर दिया जाएगा।