===========================
जानसठ कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह बेपरवाह होकर व अपनी जान पर खेलकर अपने दबंग अंदाज में बेबाकी के साथ पशु चोर तस्करों को मुठभेड़ में घायल कर,कर रही गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर। जानसठ थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में जानसठ कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह व उनकी टीम शातिर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर पशु तस्करों, गौकशो को कानून की चपेट मारकर यह दर्शा रखा है कि कानून व्यवस्था के मामलों में किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा इसलिए अभी भी समय कि अपराधी पशु चोरी व गोकशी एवं गौतस्कर सुधर जाएं नहीं तो अच्छे तरीके से पुलिस उनका इलाज कर देगी। तो वही समाज में भी पशु चोरो व गोकशी व गौ तस्करों का बहिष्कार होना बहुत जरूरी है तभी गोकशी करने वाले वह गौ तस्करी करने वाले अपराधी सुधर पाएंगे।
जानसठ कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह बेपरवाह होकर व अपनी जान पर खेलकर अपने दबंग अंदाज में बेबाकी के साथ पशु चोर तस्करों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर जेल की रोटी खिला रहें हैं।
आज भी जानसठ थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा के कुशल मार्ग निर्देशन में कस्बा इंचार्ज जानसठ गजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने एक और सराहनीय कारनामों को अंजाम देते हुए 03 शातिर भैंस चोर अभियुक्तों को मुठभेड़ में घायल कर किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।
थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही 03 शातिर भैंस चोर अभियुक्तगणों को सलारपुर से महलकी वाले रास्ते से भैंस चोरी कर ले जाते समय घायल/गिरफ्तार किया गया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गये अभियुक्तों के नाम सौराभ खान पुत्र हसीन अहमद निवासी ग्राम सठल थाना मवाना जनपद मेरठ व साजिद उर्फ वसीम पुत्र चिश्ती निवासी समर गार्डन थाना लिसाढ़ी गेट जनपद मेरठ व इमरान उर्फ आस मौहम्मद पुत्र यामीन निवासी ग्राम फतेहलापुर थाना लिसाढ़ी गेट जनपद मेरठ बताये जा रहें हैं।
पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 03 तमंचे मय 02 खोखा व 06 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 भैंस चोरी की व 01 बुलैरो पिकअप गाड़ी (न0- UP 15 CT 4303) घटना में प्रयुक्त भी बरामद की है।
पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर प्रवृत्ति के अपराधी है जिनके विरूध्द जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलन्दशहर व गाजियाबाद में पशु चोरी व अन्य चोरी की धाराओं में करीब 03 दर्जन अभियोग पंजीकृत है।