सहारनपुर न्यूज:- विजिलेंस दर्पण के सह सम्पादक नदीम चौधरी के मामा अब्दुल क़दीर (ठेकेदार) का आज सोमवार को लम्बी बीमारी के चलते हुए निधन हो गया है ! नदीम चौधरी ने बताया कि मामा काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते सोमवार की सुबह उनका निधन हो गया उनके निधन की खबर सुनते ही उनके सहारनपुर निवास पर लोगो का तांता लग गया सेकड़ो की तादाद में लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके निवास पर पहुंचे वही क्षेत्र में उनके निधन से शोक की लहर फैल गयी!
वही नदीम चौधरी ने भी समाचार के माध्यम से जनता से उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ की गुजारिश की।