6 महा से ठप पड़े सरकारी नल शिकायत कै बाद सिर्फ आश्वासन ही दे रही है प्रशासन
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला तेज गर्मी की तपन के साथ ही पीने के पानी की समस्या सबसे बड़ी परेशानी का सबब बनती जा रही है हैंडपंप दम तोड़ते नजर आ रहे हैं, ऐसे में लोग पानी को लेकर यहां-वहां भटकने लगे हैं
काफ़ी बार पालिका मे शिकायत कै बाद भी कोई समाधान नहीं हो सका दरअसल कांधला कस्बे कै दिल्ली ब स्टेण्ड शौचालय कै स्थित मे सरकारी नल पूर्व 6 महा से ठप होने से हा हा कार मचा हुवा हे और विभाग की खस्ता हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिगड़े हैंडपंपों के सुधार के लिए सामग्री तक नहीं है। जबकि जिला प्रशासन भी पेयजल संकट से निपटने के लिए तैयार नहीं है
इस समस्या को लेकर यहां के लोगों में प्रशासन की कार्यप्रणाली के प्रति काफी नाराजगी का माहौल बना हुआ है, लोगों का कहना है कि 6 महीने से सिर्फ पानी की समस्या हल करने का आश्वासन ही दे रही है, लेकिन निराकरण आज तक नही हो पाया है