उत्तर प्रदेश सहारनपुर

पीएम और सीएम को चेलेंज कर इमरान मसूद को अपना नेता मानने वाले पूर्व मंत्री पर शिकंजा कसने की तैयारी

 

 

===========================

चिलकाना में बनाई गई मार्किट पर चलेगा बुलडोजर, अर्जित की गई अपार संपत्ति की भी जांच शुरू

          सहारनपुर:- भाजपा सरकार के दोबारा सत्ता में आने के साथ ही नेतागिरी के नाम पर मलाई चाटने वाले नेताओं पर अब चाबुक चलने जा रहा है। सूत्रों की माने तो जनपद में पहला एक्शन भाजपा सरकार में मंत्री रहे डाक्टर धर्म सिंह सैनी द्वारा इखट्टा की गई संपत्ति पर बुलडोजर चलने की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है। मंत्री द्वारा सरकार में रहते हुए चिलकाना में बनाई गई अवैध मार्केट पर बाबा का बुलडोजर चलाने की तैयारी है, जिसमे नोटिस भी जारी किया गया है।

अवैध निर्माण प्रकरण में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। सूत्रों की माने तो नियमों को दरकिनार कर ईओ द्वारा ही यह मार्किट बनाने की अनुमति दी गई थी और मार्केट बनाने के लिए पैसे की भी बंदरबांट होने की जांच भी शुरू हो गई है।

वही जिला प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार में मंत्री रहते चिलकाना क्षेत्र में इकट्ठा की गई संपत्ति की भी जांच की जा रही है, इसी के तहत सरसावा में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला भी शामिल है। जांच शुरू होने के साथ ही मंत्री जी की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *