=============================================
सहारनपुर न्यूज़:- जनपद सहारनपुर में ईसाई समाज ने रविवार को ईस्टर धूमधाम से मनाया। गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बलिदान के बाद तीसरे दिन जीवित होने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है, इस दौरान गिरजाघरों में प्रार्थना सभाएं हुईं और प्रभु यीशु का गुणगान किया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने नए वस्त्र पहनकर अपनी खुशी का इजहार किया. रविवार की सुबह सेंट थॉमस चर्च से इसाई समुदाय के बच्चे, महिला व पुरुष हाथों में जलती हुई मोमबत्ती लेकर चर्च में पास्टर की प्रार्थना के शुभारंभ के साथ फादर डेनियल मसीह की अगुवाई में चले. क्षेत्र के मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस चर्च पहुंचकर मोमबत्ती रखकर प्रार्थना की।
प्रार्थना सभा में ईस्टर का संदेश फादर डेनियल मसीह ने दिया। बच्चों ने सामूहिक गान व कैंडल मार्च किया. सैक्रेड हार्ट चर्च में फादर जॉन ने प्रार्थना सभाएं कराईं. उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए शुक्रवार को प्रभु यीशु मसीह क्रॉस पर चढ़े। ग्रुड फ्राइडे पर उनके इसी बलिदान को याद किया गया. उन्होंने बताया कि तीन दिन बाद रविवार को प्रभु यीशु फिर से जीवित हो उठे इसी उपलक्ष में ईसाई समाज ईस्टर का पर्व मनाता हैं. इस दौरान लोगों को प्रसाद और बच्चों को उपहार दिए गए!