शामली

हसन परिवार के पैट्रोल पम्प की जॉच से मचा हडकम्प, क्या शाशन द्वारा किया जा रहा है हसन परिवार को टारगेट

कैराना-

पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित पालिकाध्यक्ष के पुत्र के पैट्रोल पम्प की एसडीएम ने पैमाइश कर दस्तावेजो का निरीक्षण किया
बता दे कि शनिवार की शाम एसडीएम कैराना राजस्व टीम एंव पुलिस बल के साथ पानीपत खटीमा राजमार्ग स्थित पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन के पुत्र अनम हसन के एएचपी फिलिनिंग स्टेशन पैट्रोल पम्प पर पहुॅचे पैट्रोल पम्प पर टीम के पहुॅचते ही हडकम्प मच गया जहॉ पर पैट्रोल के मालिक व संचालक से पैट्रोल पम्प के सभी दस्तावेजो की जॉच के उपरान्त हल्का लेखपाल द्वारा पैट्रोल पम्प की फीता डालकर पैमाईश की वही दूसरी ओर पम्पे पर अधिकारियो द्वारा जॉच के दौरान भारी भीड पम्पे पर इकठठा हो गई पम्पे पर चर्चा यह रही कि योगी सरकार हसन परिवार पर निशाना साधे हुए है पूर्व मे भी पालिकाध्यक्ष के भाई सरवर हसन से मण्डी समिति की लगभग साढे छः बिघा जमीन पीले पंजे द्वारा कब्जा मुक्त कराई थी वही पालिकाध्यक्ष के दूसरे भाई अरशद हसन की भूमि पर भी पीला पंजा गरजा था वही पालिकाध्यक्ष के भतीजे नाहिद हसन जो कैराना विधानसभा से विधायक है मण्डी समिति का भुगतान अदा न करने पर राईस मिल की सम्पत्ति को कुर्क कर लिया था।

 

क्या योगी सरकार के आदेश पर प्रशासन कर रहा है हसन परिवार को टारगेट..

वही बताया जा रहा है कि प्रशासन पर पालिकाध्यक्ष के पुत्र के पैट्रोल पम्प की शिकायत पहुॅची थी शिकायत प्राप्त होने के बाद शनिवार को एसडीएम कैराना सन्दीप कुमार, सीओ बिजेन्द्र भडाना, राजस्व टीम व पुलिस बल को साथ लेकर पैट्रोल पम्प पर पहुॅचे और पैट्रोल पम्प के सभी जरूरी दस्तावेजो को चैंक करने के उपरान्त पैट्रोल पम्प की पैमाईश की वही एसडीएम कैराना सन्दीप कुमार ने बताया कि पैट्रोल पम्प के सम्बन्ध मे शिकायती पत्र प्राप्त हुआ था जिस पर पैट्रोल पम्प के दस्तावेजो का निरीक्षण किया गया है व तीन दुकानो के रकबे की जॉच की जा रही है!
दरअसल आपको बता दें कि जनता के लिए जनप्रतिनिधि बनकर कैराना विधायक नाहिद हसन को दूसरी बार जेल भेजा गया है नाहिद हसन एक जनता के चहेते और गरीब मज़लूमो की आवाज बुलंद करने वाले नेता गैंगस्टर एक्ट में जेल में है!

J  ज्ञात हो कि विगत सोमवार को राइस मिल को मंडी समिति के 16 लाख का कर्ज होने के कारण कुर्की वारंट जारी किया जाता है लगातार ऐसी ही उसके बाद नाहिद हसन के चाचा सरवर हसन की संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाता है ऐसे ही नाहिद हसन के दूसरे चाचा कैराना चेयरमैन हाजी अनवर हसन जनता की सुविधा उपलब्ध के लिए शहर में एक पेट्रोल पंप का स्थापित करते हैं जिसकी वजह से जनता कई वर्षों से समस्याओं का सामना कर रही थी लेकिन तुरंत पेट्रोल पंप पर भी जांच बैठा दी जाती है आखिर क्यों हसन परिवार को टारगेट किया जा रहा है?

वही विधायक नाहिद हसन के गैंगस्टर एक्ट में जेल में होने के कारण चौधरी ईकरा मुनव्वर हसन लगातार जमीन स्तर से जुड़कर जनता के लिए जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *