================
सहारनपुर:- सहारनपुर स्मार्ट सिटी दिनांक 15/04/2022 को थाना कोतवाली नगर मे सर्व समानित लोगो को बुला कर थाना प्रभारी श्री ह्रदय नारायण सिंह ने आने वाली 17/04/2022 को श्री बाला जी की शोभायात्रा के विषय मे सुझाव लिए और जिसमे शोभायात्रा यात्रा के संचालनो पंडित बासुदेव शर्मा जी, व विनय जिंदल जी, ने गंगा जमना तहज़ीब को बढ़ावा देने के लिए कहा है के शोभायात्रा को जुमा मस्जिद की नमाज़ व तरावीह से पहले पहले शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारे को बढ़ावा देने के लिए आरिफ खान बिन अब्दुल हफ़ीज़ व मौलाना फरीद ने कहा है के हर साल की तरह इस साल भी शोभायात्रा यात्रा का चौक फुवारे पर स्वागत किया जाएगा सबके सुझाव सुन कर कोतवाल साहब ने पुलिस की अच्छी व्यवस्था होने का आश्वासन दिया मीटिंग में शामिल रहे शोभायात्रा के संचालक पंडित बासुदेव शर्मा जी, विनय जिंदल जी, मानसिंह जैन, (पार्षद) व आरिफ खान बिन अब्दुल हफीज़, व मौलाना फरीद मजाहिरी, माजिद खान,खलीफा नईम, सुहैल अहमद, भाई इफ्तखार,