घटिया सामग्री से बना बाईपास मार्ग एक माह भी नहीं चला उखड़ कर गड्डे सुरु राहगीर हो रहे परेशान
o
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
सड़क निर्माण कराने के लिए प्रशासन कै हाथ पैर तक जोड़ने पड़े थे तब मिला था लोगों को इसका फायदा
कांधला कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में संपूर्ण विकास कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रशासन को पर्याप्त वजट उपलब्ध करा रही है। इसके बाद भी विकास नहीं हो पा रहा है। इसका मुख्य कारण है। जिम्मेदार अधिकारियों पर विकास करने का जिम्मा है। अधिकारी योजनाओं को पलीता लगाने में लगे है, ऐसा ही एक मामला कांधला कस्बे के बाईपास मार्ग का सामने आया है। इस मार्ग पर एक महीने पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा इस मार्ग पर कार्य किया गया था जो एक महीने के अंदर ही उखड़ गई। इसमें जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए है
वही निर्माण में मोहल्ले वासियो ने मार्ग मे घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। मोहल्ले वासियो का कहना है कि ठेकेदार तय मानक के तहत सड़क का निर्माण नहीं किया हे । मुनाफे के चक्कर में घटिया माल का उपयोग किया गया जिससे सड़क समय से पहले उखड़ने लगी घटिया निर्माण को लेकर लोगों में आक्रोश है। सड़क निर्माण के दौरान पानी की छिड़काव (तरी) नहीं किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों द्वारा सड़क निर्माण की एक बार भी जांच नहीं की गई। जिसके कारण ठेकेदार अपनी मनमर्जी से सड़क का निर्माण किया गया था