संदिग्ध परिस्थितियों में एक हरे भरे पेड़ में आग लग जाने से हड़कंप मच गया
रिपोर्ट सादिक सिद्दीकी
कांंधला
कस्बे के गंगेरू मार्ग पर अलफला फैक्ट्री के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में एक हरे भरे पेड़ में आग लग गई। किसी राहगीर ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पानी डालकर काबू पाया, तब जाकर आसपास के किसानों ने राहत की सांस ली।
अप्रैल माह में गेहूं का कटाई का सीजन शुरू हो जाता है। इन दिनों गेहूं की फसल तैयार है और सभी किसान अपने गेहूं की कटाई में लगे हुए हैं।कई बार तो गेहूं की फसल में आग लगने की सूचना भी मिलती रहती है जिससे किसानों का लाखों का नुकसान भी हो जाता है। सोमवार को कस्बे के गंगेरू मार्ग पर अलफला फैक्ट्री के निकट एक हरे भरे पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। पेड़ में आग लग जाने की सूचना से मौके पर आसपास के दर्जनों किसान भी पहुंच गए। किसानों ने मामले की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी। किसानों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर पानी डालकर काबू पाया,तब जाकर आसपास के किसानों ने राहत की सांस ली।