सड़क पर भरे सीवर के पानी से आफत शिकायत कै
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
काला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान स्थिति में सिविल लाइन चेंबर उबल जाने से सड़क पर बह रहा है गंदा पानी पालिका में काफी शिकायत के बाद भी इस और ध्यान देने को कोई तैयार नहीं है
वही मोहल्ले वासियो का आरोप हे की
लगातार नगरपालिका अमरीश बाबू को इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों का आरोप है की सिर्फ आश्वाशन दिया जा रहा हे समस्याओं को तय समय पर दूर नहीं कर पा रहे हैं।