Blog

हिमाचल पुलिस का सराहनीय कार्य

         हिमाचल न्यूज़:- एक मानसिक तौर से पीड़ित युवक सुजानपुर के अंतर्राष्ट्रीय होली मेले के दौरान स्थानीय पुलिस को इधर-उधर घूमता दिखाई दिया। उसके कपड़े मैले व फटे हुए थे व उसकी गतिविधियों से वह सामान्य प्रतीत नहीं हो रहा था। उसे पूछताछ के लिए पुलिस थाना सुजानपुर लाया गया तो पता चला की यह व्यक्ति मानसिक तौर पर स्थिर नही है। युवक को नहलाकर नये कपड़े पहनाये गए व उसे खाना भी खिलाया गया। कुछ समय बाद विनीत भाव से पूछने पर युवक खुल के बात करने लगा व उसने बतलाया कि वह जिला शिमला का रहने वाला है, परन्तु अपना पूरा पता वह बतला नहीं पा रहा था।
          तदोपरांत जिला शिमला के विभिन्न थानों में तुरंत सम्पर्क किया गया जिससे पता चला कि उक्त युवक गांव झालड़ी डा० डीम तह० जुब्बल जिला शिमला का निवासी है। युवक के पिता आनन्द कुमार से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि युवक का नाम उज्जवल है वह मानसिक रूप से ग्रसित है। उज्जवल के पिता के आग्रह पर उस रात उज्जवल के रहने की व्यवस्था पुलिस द्वारा की गई। अगले ही दिन दिनांक 05-04-2022 को युवक के पिता आनन्द कुमार पुलिस थाना पहुँचे, जिन्हें उज्जवल स्वस्थ हालत में सौंप दिया गया। पुलिस थाना सुजानपुर के इस मानवीय कार्य का पता चलने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस का धन्यवाद व प्रोत्साहन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *