थाना गंगोह पुलिस को मिली बडी सफलता, 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 मोटर साईकिले, 2 चाकू एवम 1 तमन्चा हुआ बरामद
सहारनपुर न्यूज़:- थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमो ने आज तीन शातिर वाहन चोरो को को किया गिरफतार, जिनके पास से छह चोरी की बाइके, देशी तमंचा तथा चाकू भी हुए बरामद। आपको बता दें, कि इस समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर अपराधियों के विरूद्ध कड़े एक्शन में है।
उन्ही के दिशा निर्देशो का पालन करते हुए आज थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिह के कुशल नेतृत्व मे थाना गंगोह पुलिस द्वारा 3 मोटर साईकिल चोर विशाल पुत्र ज्ञान सिहं निवासी म.न. 959 मायापुरी -थाना गाधींनगर जिला यमुनानगर हरियाणा को 1 चोरी की मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस रंग सिल्वर जिस पर पीछे की तरफ नम्बर प्लेट पर बाइक नम्बर भी लिखा तथा 1 नाजायज चाकू सहित एवम अभियुक्त गौरव पुत्र राजकुमार निवासी बैकं कालोनी-थाना गाधींनगर जिला यमुनानगर हरियाणा को मय 1 नाजायज तमन्चा, 1 जिन्दा कारतूस एवम अभियुक्त योगेश उर्फ बन्टी पुत्र विपिन निवासी मं.न. 972 मायापुरी थाना गांधीनगर जिला यमुनानगर हरियाणा को मय 1 चोरी की मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर रंग काला जिस पर HR02P 9516 की नम्बर प्लेट लगी है मय 1 नाजायज चाकू सहित आज सुबह लगभग 5.10 बजे चौकी धलापडा के मेन गेट से करीब 20 कदम दूरी पर गंगोह कस्बे की तरफ मेन रोड से गिरफ्तार किया गया व पकडे गये अभियुक्तो की निशानदेही पर गावं घाटमपुर मे वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र मांगा के घर से चोरी की 4 अन्य मोटर साईकिले भी बरामद कर ली।शातिर वाहन चोरों को गिरफतार करने वाली पुलिस टीम मे उप-निरीक्षक विपिन मलिक, प्रवेज कुमार, इन्द्र सैन के अलावा राहुल तोमर, मोनू चिकारा, अनुज राणा तथा गौरव शामिल रहे।