
थाना गंगोह पुलिस ने चोरी का किया खुलासा
शातिर चोर के पास से चोरी का सामान बरामद
सहारनपुर। शुक्रवार को थाना गंगोह पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किय। पुलिस ने शातिर चोर को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया। शातिर चोर के पास से चोरी का सामान व चाकू बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा।
थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व पुलिस टीम उ0नि0 सुबोध कुमार, का0 अनुज राणा, मोनू चिकारा व गौरव तोमर ने बीते दिनों हुई चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बिलाल पुत्र उस्मान नि0 मौ0 गुजरान, थाना गंगोह को सड़क पुख्ता से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर चोर के पास से चार कुकर , एक मोबाईल फोन काले रंग का REALME 81 व एक चाकू बरामद किया। पुलिस ने शातिर चोर के विरुद्ध कार्रवाई कर जेल भेज दिया।