उत्तर प्रदेश शामली

बिना मान्यता प्राप्त संचालित किए गए स्कूलो पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया संज्ञान

बिना मान्यता प्राप्त संचालित किए गए स्कूलो पर उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया संज्ञान

रिपोटर सादिक सिद्दीक़ी

Shamli कांधला
नया शिक्षा सत्र शुरू हो जाने के साथ तमाम गली-मुहल्लों में बिना मान्यता तथा अभिभावकों का शोषण कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को चिन्हित किए जाने के निर्देश जारी करते हुए सभी विकासखंड क्षेत्रों से ब्यौरा तलब किया है
यहां बता दें कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम प्रभावी हो जाने के बाद से ही प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक तमाम ऐसे विद्यालय संचालित होने की स्थितियां सामने आती रही हैं। इसके अलावा तमाम विद्यालय जैसे भी हैं, जोकि प्रत्यारोपण या फिर मान्यता प्रमाण पत्र मिलने से पहले ही स्कूलों का संचालन कर रहे हैं वह भी अनाधिकृत विद्यालय संचालन के दोषी होंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा के द्वारा जारी किए गए निर्देशों के बाद बेसिक शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। प्रत्येक विकासखंड में गैर मान्यता के संचालित स्कूलों को चिहित किए जाने के साथ ऐसे स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद कराने तथा
उन पर जुर्माना वसूलने को लेकर भी तैयारी तेज हो गई है। –गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के संचालित होने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश मिले हैं। स्कूलों की पड़ताल कराकर चिहित कराया जा रहा है। दोषी स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी
दरअसल आपको बता दें जनपद शामली के कांधला कस्बे का है जहां पर सरकार की बिना अनुमति के चलाए जा रहे स्कूलों मे गुमनाम गुमनामी के साए में हो रहा बच्चों का भविष्य बर्बाद जिसकी लगातार 5 दिन से खबर प्रकाशित की जा रही थी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लिया संज्ञान सभी बिना सरकार की अनुमति के चलाए जा रहे स्कूलों की जांच के दिए निर्देश दोषी दोषी पाए जाने पर 100000 का जुर्माना व स्कूल संचालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *