खाकी का खौफ, थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने थाने पहुंचकर की अपराध से तौबा
एसएसपी आकाश तोमर की मेहनत एक बार फिर लाई रंग
सहारनपुर:- थाना ननौता के हिस्ट्रीशीटर अपराधी सिजुड गांव निवासी रुकबान पुत्र इद्रीश ने थाने में पहुंचकर की अपराध से तौबा। नानौता थानाध्यक्ष चंद्रसेन सैनी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की रूकबान के विरुद्ध पूर्व में लूट, गैंगस्टर, तमंचा, चेन स्नेचिंग, हत्या का प्रयास सहित कुल 9 अभियोग पंजीकृत हैं।