इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी अविनाश गौतम तत्काल दल बल के साथ पहुंचे मोके पर
पुलिस द्वारा फायर बिग्रेड को दी गई सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मीयों ने काफी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
*********************************
सहारनपुर:- कहते है पीपल के पेड़ में आग लगना कोई शुभ संकेत नहीं होते हैं। ऐसा ही एक नजारा कल रात हमें बाजोरिया रोड पर देखने को मिला, जहां पर एक पीपल का पेड़ धू-धूकर जल रहा था, सूचना पर दल बल के साथ मोके पर पहुंचे थाना जनकपुरी प्रभारी अविनाश गौतम तथा दमकल कर्मीयों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आपको बता दें, कि यह घटना कल रात की है, जहां पर एक पीपल का पेड़ धू-धूकर जल रहा था।सूचना पर तत्काल पहुंचे थाना प्रभारी अविनाश गौतम, उप-निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल सुभाष तथा सचिन ने तत्काल घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी, जिस पर फायर बिग्रेड के दमकल कर्मियों ने मोके पर पहुंचकर ब-मुश्किल काफी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया। इस वाक्य की सूचना एक फोन के द्वारा थाना जनकपुरी पुलिस द्वारा हमें भी दी गई। इंस्पेक्टर अविनाश गौतम ने बताया, कि आग लगने का सही कारण समझ में नहीं आया है। हम आपको एक बात से और अवगत करा दें, कि यदी इंस्पेक्टर थाना जनकपुरी अविनाश गौतम, उप-निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मय दल बल के साथ तत्काल मोके पर ना पहुंचते तो एक बडा हादसा जरूर हो जाता। सूचना पर फायर बिग्रेड विभाग के उन कर्मीयों की भी दाद देनी पड़ेगी जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर तुरंत आग पर काबू पाया।