- रिपोर्ट सादिक सिद्दीकी 08077559391
- कांधला देहात के ग्राम प्रधान पति चमन सिद्दीकी ने अपने दो हिस्सेदारों सहित जमीन बेचने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ करोड़ों रुपए की जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- कस्बा निवासी चमन सिद्दीकी कांधला देहात के ग्राम प्रधान पति हैं। कांधला देहात के ग्राम प्रधान पति चमन सिद्दीकी का आरोप है कि सितंबर 2020 को चमन सिद्दीकी व कांधला निवासी गय्यूर ओर आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी शमीम सिद्दीकी के साथ मिलकर शामली निवासी अतुल बंसल से 22 बीघा जमीन का सौदा 45 लाख रुपए बीघा में तय किया था। पीड़ित ग्राम प्रधान पति का आरोप है कि तीनो हिस्सेदारों ने अतुल बंसल को कांधला में ग्राम प्रधान पति के आवास पर दो करोड़ रुपए बतौर बयाने के तौर पर दे दिए गए थे, और जमीन का एग्रीमेंट भी करा लिया था। ग्राम प्रधान पति का आरोप है कि उसके दोनों हिस्सेदार व जमीन बेचने वाला अतुल बंसल पीड़ित को सालों तक टरकाते रहे। मामले को लेकर पीड़ित ने कई बार समाज व अन्य लोगों की पंचायत कर मामले को सुलझाने का भी प्रयास किया। आरोप है कि पीड़ित के दोनों हिस्सेदार व जमीन बेचने वाला व्यक्ति अतुल बंसल पीड़ित को एक दो महीने में जमीन देने की बात कहते रहे। कई दिन पूर्व पीड़ित ग्राम प्रधान पति ने अपने दोनों हिस्सेदार व अतुल बंसल से अपने रुपए वापस मांगे तो आरोप है कि पीड़ित के दोनों हिस्सेदार व अतुल बंसल ने पीड़ित ग्राम प्रधान पति को रुपए मांगने व कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। पीड़ित ग्राम प्रधान पति ने अपने दोनों हिस्सेदार व अतुल बंसल के खिलाफ थाने पर धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर गयूर, शमीम सिद्दीकी व अतुल बंसल के खिलाफ धारा 420, 406, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष गजेंद्र भाटी का कहना है कि पीड़ित ग्राम प्रधान पति चमन सिद्दीकी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।