- विजिलेंस दर्पण टीवी कै सह संपादक नदीम चौधरी की ओर से
सभी देश वासियो को रमजान व
नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएआपको और आपके परिवार को माहे रमजान और नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ अपील है इस बरकत और इबादत के ‘महीने व नवरात्रों को प्यार मोहब्बत भाईचारे से मनाइए और अपने लिए और सबके लिए दिल से दुआ करेंदुआओं के साथ देश में कोविड-19 या ऐसी ही अन्य खतरनाक बीमारियों से हमारे देश में खात्मा हो भाई चारा बना रहे इज्जत आबरू से जिंदगी गुजरे आने वाली नस्लों में भाईचारा पैदा हो और हमारा मुल्क तरक्की करके अग्रिम कतारों में खड़ा हो अल्लाह हम सबको आने वाली मुसीबतों तकलीफों बीमारियों से बचाए और मुल्क में अमन का वातावरण बना रहे आराम और सुकून की जिंदगी मिले और ऐसी ही अन्य दुआएं आप और हम मिलकर करें जिससे हमें और आपको सुकून मिले और सब का भला हो हम और आप सुकून भरी खुशहाल जिंदगी गुजार सकें हम और हमारा पड़ोसी जब खुश होगा तो हम आटोमेटिक ही खुश रहेंगे दुआओ मे याद रखना