उत्तर प्रदेश शामली

एमएलसी प्रत्याशी आरिफ के समर्थन में इकरा हसन ने की बैठक – एमएलसी प्रत्याशी को वोट देने की अपील

एमएलसी प्रत्याशी आरिफ के समर्थन में इकरा हसन ने की बैठक एमएलसी प्रत्याशी को वोट देने की अपील

कैराना। कैराना विधायक नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने एमएलसी चुनाव को लेकर बैठक की। जिसमें सभी ग्राम प्रधान और बीड़ी मौजूद थे, इस दौरान इकरा हसन ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

   कस्बे के मोहल्ला रेतावाला में विधायक नाहिद हसन के आह्वान पर बहन इकरा हसन ने एमएलसी गठबंधन प्रत्याशी आरिफ जोला के समर्थन में कैराना क्षेत्र के सभी प्रधानों व बिडिसियों की बैठक आयोजित की। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने भाग लिया। इस दौरान बैठक का संचालन कर रहे विजय कौशिक शामली ने बैठक में आने के लिए सभी का धन्यवाद किया। उसके बाद मास्टर जाहिद ने संबोधित करते हुए कहा कि विधान परिषद का चुनाव आपका अपना चुनाव है। यूपी में गुंडाराज चल रहा है। इस गुंडा राज को खत्म करना होगा। इसलिए आप सभी को मिलकर भाई आरिफ जोला को जीत दिलानी है। इसके अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख असलम ने कहा कि आप सभी ने जिस तरह को विधानसभा चुनाव लड़कर जीता है। उसी तरह चुनाव लड़ें और अपने उम्मीदवार को जिताए इससे आपके विधायक नाहिद हसन का सम्मान बढ़ेगा। वही प्रमोद त्यागी जिलाध्यक्ष समाजवादी मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिस तरह आप लोगों ने जिला शामली से भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ किया है। और तानाशाही सरकार को जवाब देने का काम किया है। इसी तरह इस चुनाव में सरकार को जवाब देने का समय आ गया है। भाजपा के लोग तरह-तरह के लालच देकर हमारे प्रत्याशी को साजिश के तहत हराने का काम करते हैं। अगर आप इस चुनाव में जीत जाते हैं। तो भाजपा का मनोबल टूटेगा। उसके बाद उम्मीदवार आरिफ जोला ने कहा कि अगर आप लोग एक-एक करके वोट देंगे तो आप जीत जाएंगे और मैं आपके सामने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा। इस दौरान इकरा हसन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें यह चुनाव दिल से लड़ना है। हमारा चुनाव सीधे बीजेपी से है। जैसे आपकी अथक मेहनत ने मेरे बड़े भाई नाहिद हसन को विधायक बनाया है। इसी तरह आप गठबंधन प्रत्याशी भाई आरिफ जोला को अपनी मेहनत से वोट दिलवाकर एमएलसी का चुनाव जीतेंगे। इस दौरान मास्टर जाहिद, राशिद एडवोकेट, असलम प्रमुख, अब्बास प्रमुख, इरफान प्रधान, मुबारक प्रधान, आरिफ प्रधान, सलीम सभासद, महराबन सभासद, मुरसलिन पार्षद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *