- अनुशासन समिति के अध्यक्ष मेहरबान अली ने भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया
कैराना। पत्रकारों द्वारा जलपान की व्यवस्था के दौरान एकता के सूत्र में बंधे सभी पत्रकारों को सम्मान के साथ सम्मानित किया जा रहा है। सभी पत्रकारों की कार्यालय पर जलपान की व्यवस्था कर सम्मान पत्रकारों का किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर पत्रकार संगठन कैराना की अनुशासन समिति के अध्यक्ष मेहरबान अली ने कार्यक्रम का आयोजन किया और सभी पत्रकारों को भोजन कराकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को अनुशासन समिति के अध्यक्ष मेहरबान अली ने मायापुर रोड स्थित मदरसे में शहर के 36 पत्रकारों को भोजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया। भोजन कार्यक्रम के दौरान पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष सुधीर चौधरी, उपाध्यक्ष मुनव्वर पवार, कोषाध्यक्ष सुहेब अंसारी, महासचिव महताब अली सानू, सचिव पुनीत गोयल और वरिष्ठ पत्रकार मामचंद सैनी और सदस्य सनव्वर सिद्दीकी, विनोद चौहान, आरिफ चौधरी, सन्नी गर्ग. इरफ़ान चौधरी, वाजिद चौहान, सलीम अंसारी, सुनील धीमान, विशाल भटनागर, गुलवेज़ आलम और सम्मानित डॉ. अज़मत, सादिक चौधरी, हीना नाज़, सुहेब जोगी, सिद्धार्थ भारद्वाज, आदिल अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।