उत्तर प्रदेश सहारनपुर

मेयर ने वितरित किये मल्हीपुर में डिग्री कॉलेज की छात्राओं को स्मार्ट फोन

रिपोर्ट:- मुहम्मद सलमान
कैमरामैन:- शहज़ादी

 

स्वामी नारायणदास कन्या डिग्री कॉलेज की छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान करते मेयर संजीव वालिया

कठिन परिश्रम कर छात्राएं आत्म निर्भर बनें: मेयर

          सहारनपुर न्यूज़। मेयर संजीव वालिया ने छात्राओं से आह्वान किया है कि वे कठिन परिश्रम कर आत्म निर्भर बनें और बेटी बचाओं के नारे को सार्थक करें। उन्होंने कहा कि बेटियां भी आज सभी क्षेत्रों में देश का मान बढ़ा रही हैं।
          मेयर संजीव वालिया आज यहां मल्हीपुर स्थित स्वामी नारायणदास कन्या डिग्री कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित करने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे। मेयर वालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास की धारणा को केवल नारों तक सीमित नहीं रखा बल्कि धरातल पर उतारा है। आज जहां विभिन्न वर्गो के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है वहीं प्रदेश के छात्र-छात्राओं को भी स्मार्ट फोन/टेबलेट देकर तकनीकी रुप से सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि वे सब भी देश के विकास में अपना योगदान देने के लिए हर तरह से तैयार हो सके। मेयर ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अध्ययन में कड़ा परिश्रम कर आत्मनिर्भर बनें और देश के विकास को आगे ले जाने में अपनी भागेदारी निभायें।
          मेयर ने कॉलेज की काजल, शालू, आकांक्षा, सारिका बर्मन, आरती, काफी, प्रेरणा, सोनी पंवार, शालूदेवी, पिंकी, सरिता, संगीता, सोनम, महिमा चौधरी, गीता, उर्वशी, रेखा, साक्षी रानी, शिवानी व सुजाता आदि छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किये। इससे पूर्व कॉलेज प्रबंधक सोमप्रकाश और प्राचार्य डॉ.एन सिंह ने मेयर संजीव वालिया का स्वागत किया और महानगर में कराये जा रहे विकास कार्र्याे के लिए मेयर संजीव वालिया की प्रशंसा की। कार्यक्रम में नीलम शर्मा, दारासिंह, ओमकार सिंह, कृष्ण चंद व प्रमिन्दर सिंह आदि कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।
May be an image of 5 people, people standing and text that says 'उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण योजना में स्मार्ट फो चितरण समारोह मुख्य मुख्य कुमार वालिया जी हारनपुर'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *