कस्बे मे बहेगी विकास की गंगा मिया नजमूल इस्लाम
सादिक सिद्दीक़ी एवम आर राज आरज़ू की रिपोर्ट
कांधला कस्बे की मशहूर हस्ती व मरहूम मिया फेजुल इस्लाम कस्बे कै वो चेहरा था जो भी इनके दर पर आया वो कभी खाली ना गया
जैसे की आप जानते हे कस्बा कांधला कै मशहूर ओ महरुफ मरहूम मिया फेजुल इस्लाम कै दरिया दिली कै किस्से और उनकी दरिया दिली कै किस्से आज कस्बे का बच्चा बच्चा जनता हे और बहुत कम लोग जानते होंगे की कस्बा कांधले का ताज़ आपने सर 1970 मे बतौर चेयरमैन पद अपने सर सजा चुके हैं वह गरीब लोगो कै मसीहा कै रूप मे लड़कियों की शादी और उनका खाना पीना और उनकी देख रेख का जिम्मा आपने सर बरसो से लेते अ रहे थे
उन्ही कै नक़्शे कदम पर उनके छोटे साहबजादे मिया नजमुल इस्लाम भाईजान ने उठाया यही बिड़ा और गरीबो की हक की आवाज एक बार फिर से बुलंद करने कै लिए कस्बे कै भावी चेयरमैन पद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर आए और उनके आने से कस्बे की राजनीती मे खलबली मची हुई हे
वही पत्रकारों कै सवाल पर नजमूल इस्लाम ने बताया की कस्बे में विकास की गंगा बहा देंगे पेयजल को प्राथमिकता दी जाएगी एवम साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था सड़को पार्क वा युवाओं के खेलने के लिए स्टेडियम वा गलियों की साफ सफाई जिससे आने जाने वाले लोगो को कोई परेशानी न उठानी पड़े हर गली मुहल्ले में वा पूरे कस्बे में wifi ki व्यवस्था तथा एक हेल्प लाईन No 24X7 सेवा के माध्यम से कस्बे वासियों को हर समय मुहया कराई जायेगी जिससे गरीबों की हर परेशानी दूर की जा सके कस्बे मे मैरिज हॉल खोला जाएगा जिससे गरीब इंसान अपनी लड़की की शादी का इंतजाम मात्र 500/–₹ में की जा सके
अब बात की जाये मरहूम मिया फेजुल इस्लाम की तो कस्बे की वो हस्ती थी जिन्होंने कस्बे मे गरीब बेसहारा बेघरों को अपनी और कमसे कम 450 500 घर दान किए थे कस्बे की जनता बीमार होने कै बाद इलाज कै लिए शामली की और जाना पड़ता था जिनको कस्बे मे इलाज कै लिए अपनी ज़मीन दे कर सरकारी अस्पताल खुलवाने का काम किया था जनपद मे हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल थे मरहूम मिया फेजुल इस्लाम..
अब बात की जाये भावी चेयरमैन प्रत्याशी मिया नजमूल इस्लाम की तो साऊथ अफ्रीका मे बिजनेस करने के साथ वोह पिछले 4 सालो से कस्बा कांधला मे अपने मरहूम वालिद के साथ साथ कांधला वासियों को वो हर सुविधा मुहैया कराई और साथ खडे रहे और अब जिन्होंने अपना अफ्रीका से बिजनेस छोड़ कर कस्बे की जनता की सेवा कर रहे हे वही मिया नजमुल इस्लाम ने कस्बे को सुंदर बनाने कै लिए चुनाव मैदान मे उतर गए हे अब देखना ये होगा की कस्बे कै लिए इतना सब कुछ करने के बाद अब जनता उन्हें कितना पसंद करती हे
वही भावी चेयरमैन प्रत्याशी मिया नजमूल इस्लाम ने
दावा किया कि उनकी प्राथमिकता नगर की जर्जर सड़कों की मरम्मत, पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना, साफ-सफाई, नगर को हरा-भरा करना और हर गली-मोहल्ले में पथ प्रकाश का इंतजाम कराना होगा। कहा कि हर वर्ग के लोगों की समस्याएं सुनीं जाएंगी
कस्बा सुंदर हो ऐसा प्रयास होगा। कहा कि सभी वर्गो के लोगों को साथ लेकर चलेंगे जिनके लिए सुरु से उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहते थे और आगे भी खुले रहेंगे…