शामली

पंजोखरा स्थित चौधरी चरण सिंह बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र एंव खादी एंव ग्रामोद्योग आयोग में उत्तर प्रदेश ग्रामीण कामगारों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

 

कांधला सोमवार को खंड विकास क्षेत्र के गांव पंजोखरा स्थित चौधरी चरण सिंह बहुउद्योगीय प्रशिक्षण केंद्र एंव खादी एंव ग्रामोद्योग आयोग में उत्तर प्रदेश ग्रामीण कामगारों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से खादी एंव ग्रामोधोग आयोग के द्वारा 200 प्रशिक्षित कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चाक तथा 100 प्रशिक्षित मधुमक्खी पालकों को 1000 बी बॉक्स तथा 50 महिला लाभार्थियों को दोना पत्तल बनाने की मशीन वितरण समारोह आयोजित किया गया। खादी और ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना व सदस्य जयप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम के दौरान वे 200 कुम्हारों के 50 स्वयं सहायता समूहों को विद्युत चालित चाक व बलेंजर, हनी मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 मौनपालकों के 10 स्वयं सहायता समूहों को 1000 बी-बॉक्स मौनवंश व टूल किट एवं हाथ कागज उद्योग के अंतर्गत 50 लाभार्थियों के पांच स्वयं सहायता समूहों को 10 दोना व पेपर प्लेट निर्माण की मशीन के वितरण किया। समारोह को संबोधित करते हुए खादी और ग्रामोद्योग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि युवा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार स्थापित करें। उन्होंने कहा कि शहद उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं तथा प्रदेश में शुद्ध व प्राकृतिक वातावरण उपलब्ध होने के कारण यहां का शहद अन्य राज्यों की तुलना में अधिक गुणकारी तथा औषधीय गुणों से भरपूर है। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मौन पालकों, कुम्हारों, बुन करों तथा पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त लाभार्थियों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनियां भी लगाई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *