छः माह पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मृतक के सगे जीजा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला जमीनी विवाद में जीजा ने कराई थी साले की हत्या..
कस्बे के मोहल्ला मिरदगांन निवासी फल व्यापारी अमजद की छः माह पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मृतक के सगे जीजा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर घट nना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
कस्बे के मौहल्ला मिर्दगान निवासी 40 वर्षीय अमजद पुत्र अब्बास लगभग छः माह पहले अपनी बाईक पर सवार होकर रात के समय मण्डी से घर लोट रहा था। कैराना मार्ग एक चिकित्सक की दुकान के निकट पहुचने पर बाइक सवार बदमाशों ने अमजद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। घटना के संबंध में मृतक के पिता अब्बास ने पड़ोस के ही लोगो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में नामजद लोगों को गिरफ्तार कर हत्या की घटना के संबंध में पूछताछ की थी,लेकिन घटना में गिरफ्तार लोगों से कोई सुराग नही लग सका था। जिसके चलते पुलिस ने टीम गठित कर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को घटना को लेकर एसएसपी सुकृति माधव ने कांधला थाने पर प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते बताया कि पुलिस ने अमजद पुत्र अब्बास की हत्या को अंजाम देने के मामले में जीजा शाहिद पुत्र वजीरा, आमिर, साजेब पुत्रगण शकील, आजाद पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला मिर्दगान को गिरफ्तार किया। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतक के जीजा शाहिद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि जमीनी विवाद को लेकर उसने अपने साथी आमिर, साजेब, व फारूक के साथ मिलकर हत्या की पटकथा को लिखा। आरोपी के मुताबिक अपने साले की हत्या के लिए उसने कस्बा निवासी अभियुक्त गण आमिर, साजेब को 2 लाख की रकम दी थी। दोनों ने बाईक पर सवार होकर कस्बे के डॉ रश्मीकांत जैन की दुकान के सामने अमजद को गोली मारी थी। पुलिस ने आमिर, साजेब की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा व खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है। एसएसपी के अनुसार हत्या में फरार फारुख पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला मिर्दगान तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में भी जुटी हुई है।
कांधला
अमजद हत्याकांड खुलासे में प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि मृतक के परिजनों ने भी पुलिस को जांच के दौरान गुमराह किया है,पुलिस को गुमराह करने के कारणों की भी जांच दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।