सहारनपुर:- मंडलायुक्त डॉ. लोकेश एम0 ने निर्देश दिये कि पांवधोई नदी को प्रदूषण मुक्त करने और उसे उसका प्राचीन स्वरुप लौटाने के लिए जागरुकता रैली निकाल कर नदी के आस पास रहने वाले लोगों और दुकानदारों को जागरुक किया जाये कि वे नदी में कूड़ा कचरा न डाले। उन्होने कहा कि रैली में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा पांवधोई समिति के सदस्य व शहर के प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे।
डॉ0 लोकेश एम0 आज सर्किट हाऊस सभागार में पांवधोई नदी को निर्मल बनाने के संबंध में बैठक कर रहे थे। उन्होने नदी को कूड़ा-कचरामुक्त कर उसे पुनः स्वच्छ बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सरकार के स्तर पर नदी को स्वच्छ करने का काम होता रहा है लेकिन जब तक इसमें शहर के लोगों की भागेदारी नहीं होगी तब तक नदी को साफ नही किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूर्व में तैनात रहे अधिकारियों द्वारा भी इस दिशा में प्रयास करते हुये अभियान चलाये गये लेकिन नदी उसके बाद वह फिर उसी रुप में लौट आयी जैसे पहले थी। मंडलायुक्त ने कहा कि नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी शहर के नागरिकों की भी है अधिकारी तो अपना काम करते ही रहेगें। शहर के नागरिकों द्वारा नदी में कूडा न फेंकने और फेंकने वालों को रोकने का संकल्प ही नदी को साफ रख सकता है।
मण्डलायुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि पांवधोई नदी व ढमोला नदी को साफ करने के लिए अमृत योजना के अंतर्गत फेज़वाइज काम चल रहा है जिसमें दो-तीन नये एसटीपी प्लांट लगाकर ड्रेनेज के पानी को उपचारित कर तब नदी में छोड़ा जायेगा। लेकिन उसे पूरा होने में अभी समय लगेगा। तब तक नदी को स्वच्छ और साफ सुथरा करने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने नदी किनारे रैलियां निकालकर आस पास रहने वाले लोगों व दुकानदार से एक एक कर संपर्क करने और उन्हें समझाने पर जोर दिया। उन्होंने लाउडीस्पीकर से एनाउंस कराने व पम्फलेट छपवाने का भी सुझाव दिया। इसके लिए मंडलायुक्त ने तीन दिन के भीतर नगरायुक्त को कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। रिवर फ्रंट बनाने के बारे में मंडलायुक्त ने कहा कि जब तक पानी बिल्कुल साफ नही होगा तब तक रिवर फ्रंट नही बनाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सबसे पहला प्रयास यह है कि नदी में कूड़ा न डाला जाये। इसके लिए बैठक में शामिल लोगों से उन्होंने सुझाव लिए। मंडलायुक्त ने नगर स्वास्थय अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन नहीं हो रहा है वहां कूड़ा कलेक्शन कराएं।
बैठक में उपस्थित डा0 वीरेन्द्र आज़म ने बाबा लालदास घाट पर लगने वाला बैसाखी मेला फिर से शुरु कराने का भी सुझाव दिया। डॉ.पीके शर्मा व कुलभूषण जैन ने निगरानी समितियों को पुनः सक्रिय करने पर जोर दिया। इसके अलावा मौलवी फरीद, ए सी पपनेजा, मुकुन्द मनोहर गोयल, शैलेन्द्र भूषण गुप्ता, फुरकान गुल, आमिर खां आदि ने भी सुझाव देते हुए निगम द्वारा करायी जा रही सफाई व मंडलायुक्त द्वारा पांवधोई नदी की सफाई को गंभीरता से लेने के लिए प्रशंसा की गयी।
बैठक में नगरायुक्त श्री ज्ञानेंद्र सिंह व नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन भी मौजूद रहे।