जनसंपर्क अभियान में आमजन की सस्याओं से रूबरू हो रहे हैं भावी चेयरमैन प्रत्याशी नजमुल इस्लाम
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे कै मरहूम मियां फैजुल इस्लाम के पुत्र नजमुल इस्लाम ने जब से कस्बे में चेयरमैनी लड़ने का इरादा किया तब से कस्बे की राजनीती पर खलबली सी मची हुई है
हर रोज देखा जा रहा हे की कस्बे के अन्दर आने वाले सभी वार्डों पर रोज भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही आमजन की समस्याओं को निपटाते हुए जनसम्पर्क भी कर रहे हैं 36 बीरदरी का मिल रहा हे प्यार जनसम्पर्क के दौरान लोगों से मिल रहे नजमुल इस्लाम ने बताया की कस्बे कै सभी वर्ग का जनसंपर्क में मिल रहा लोगों का समर्थन कस्बे कै दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचे भावी चेयरमैन प्रत्याशी ने एक के डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया जिसमें नजमूल इस्लाम को अच्छा समर्थन मिल रहा है वही जनसंपर्क के दौरान पत्रकार सादिक सिद्दीकी से रूबरू हुए भावी चेयरमैन प्रत्याशी नज़मूल इस्लाम मैं जनसंपर्क के दौरान हर संभव मदद करने की क्या वादा