उत्तर प्रदेश शामली

टूटी सड़कें, मुश्किल हुआ सफ़र ग्राम प्रधान कै खिलाफ किया प्रदर्शन

  1. टूटी सड़कें, मुश्किल हुआ सफ़र ग्राम प्रधान कै खिलाफ किया प्रदर्शन

    रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

    कांधला थाना क्षेत्र कै बिजली घर मार्ग पर चलना हुवा मुश्किल ग्रामीणों ने किया प्रधान कैसे खिलाफ सड़क पर उत्तर कर किया प्रदर्शन
    एक तरफ जहाँ शासन हाइवे और सड़कों का चौड़ीकरण कर लोगों को इस रफ़्तार भरी जिंदगी में मौत के मुंह से बचाना चाहती है। वहीं गाँव की क्षतिग्रस्त सड़कों पर ध्यान नही दिया जा रहा है। अधिकांश सड़कें गड्ढे में तब्दील होकर राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई हैं
    दरअसल ये सड़क सालों से टूटी पड़ी है। पर बनने की कोई आस नहीं दिख रही। गाँव और शहर में पढ़ रहे युवाओं के लिए समय से स्कूल पहुंचना कठिन है। रोगियों और प्रसूति महिलाओं को कठिनाई का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के विकास में बाधा बनी सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। जहां एक तरफ शासन स्तर से प्रदेश की सभी सड़कों को चकाचक होने का दावा किया जा रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी के कारण सड़क अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है।
    जब हमने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया है कि यह सड़क करीब सालो से खराब हैं। और इस सड़क से करीबन कई गांव के लोग निकलते हैं जैसे मलकपुर दुगड्डा आंदि सलेमपुर गुज्जरपुर और तो और इसी मार्ग पर बिजली घर हे कस्बे व आसपास कै क्षेत्र कै लोग बिजली का बिल जमा करने इसी मार्ग से गुजरते हे हजारों की संख्या में इस सडक से लोग हर दिन निकलते हैं
    *प्रदर्शन कर रहे लक्ष्मण का कहना हे की*
    जब चुनाव आता है तब नेता गांव-गांव में वोट मांगने के लिए घुटने टेकते हैं लोगों से चुनावी वादे करते हैं लेकिन इन वादों पर नेता कभी खरे नहीं उतरते हैं
    *जी हा हम बात कर रहे हे कांधला थाना क्षेत्र कै बिजली घर मार्ग की*
    इस मार्ग पर हमेशा दलदल भरे कीचड़ में तब्दील रहता है । लोग जैसे तैसे इसी रास्ते से निकलते हैं और अपना जीवन यापन करते हैं
    सालो से अब तक इस गांव में विकास का कोई काम नहीं हुआ है । चुनाव के समय नेता अपनी बड़ी-बड़ी गाड़ियों में गांव के पास आते हैं और बंदे पर अपनी गाड़ियों को खड़ी कर इस दलदल भरे रास्ते से किनारे से निकलकर गांव में वोट मांगते हैं और लोगों से वादा करते हैं जीतने के बाद इस रास्ते का दुरुस्तीकरण किया जाएगा और नाले भी बनाया जाएगा ताकि लोगों को आने जाने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
    लेकिन अगर स्थानीय लोगों की मानें तो लोगों का कहना है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद में नेता कभी इस गांव की तरफ मुड़कर नहीं देखते हैं नहीं अपने किए वादे पर खरे उतरते हैं लोग आज भी बदहाली में जिंदगी जीने को मजबूर हैं ।
    *प्रदर्शन करने वाले*
    नदीम
    पप्पू
    भूरा
    लश्मण
    कालू
    मीरहसन
    जुलफकार
    रहीम
    वाजिद
    आरिफ
    व अन्य मौजूद रहे 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *