राष्ट्रीय

आईएसएफ ने निर्मम हत्या के विरोध में जुलूस निकाल अलग-अलग दिशाओं में मार्च किया

बीरभूम के रामपुरहाट के लगवा बक्तुई गांव में निर्मम हत्या के विरोध में बारासात भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) की उत्तर 24 परगना जिला समिति के नेतृत्व में एक जुलूस बीरभूम में रामपुरहाट के पास बक्तुई गांव में नृशंस हत्याओं के विरोध में आज बारासात में अलग-अलग दिशाओं में मार्च किया। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की गुटबाजी में जिस तरह से हत्याएं हुईं, उसकी भर्त्सना की गई। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए राज्य सरकार की अंतिम लापरवाही की भी आलोचना की गई। जुलूस में राज्य कमेटी के सदस्य कुतुबुद्दीन फतेही, वकील जमीर शेख और जिला नेतृत्व ने हिस्सा लिया.

May be an image of 7 people, motorcycle, street and road

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *