नगरपालिका के खिलाफ दलित समाज ने किया प्रदर्शन
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कै साथ आर राज आरज़ू की रिपोर्ट
कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगांन में दलित समाज के कुछ परिवार के सतियों के मंदिर पर जाने के लिये बने रास्ते को पक्का न होने पर मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये प्रशाशन को पत्र भेजकर रास्ते की पक्का बनवाने की मांग की है।
कस्बे के मोहल्ला रायजादगांन में हजारों की संख्या में दलित समाज के लोग रहते है।मोहल्ले में ही दलित समाज के कुछ परिवारों की सतियों का मंदिर बना हुआ है,जहां पर रोजाना दलित समाज के उक्त परिवार के श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिये आते है।मोहल्लेवासियों ने बताया कि सतियों के मंदिर जाने वाला रास्ता कच्चा है।आरोप है इस सम्बंध में कई बार नगर पालिका परिषद को पत्र लिखकर रास्ता बनवाने की मांग कर चुके है लेकिन नगर पालिका के कानों पर जू तक नही रेगी है।गुरुवार को मोहल्लेवासियों ने रास्ते को पक्का न करने को लेकर नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये प्रशाशन को पत्र भेजकर रास्ता बनवाने की मांग की है।इस दौरान अनिल भूपसिंह,किरनपाल,सतपाल,राजवीर,राजीव,सोनू,सचिन,सतेंद्र,श्याम सिंह,माया देवी,सावित्री,प्रदीप आदि लोग मौजूद रहे।