शामली

एक युवक के खाते से अज्ञात ठग ने हजारों रुपए की नगदी निकाल ली पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

एक युवक के खाते से अज्ञात ठग ने हजारों रुपए की नगदी निकाल ली पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की

 

रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी

 

कांंधला साइबर ठग आए दिन सैकड़ों लोगों को अपने जाल में फंसा कर भोले भाले लोगों के खाते से रुपए निकाल रहे हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी साइबर ठग अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। कस्बे की नई बस्ती निवासी एक युवक के खाते से भी अज्ञात ठग ने हजारों रुपए की नगदी निकाल ली। पीड़ित ने थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात ठगों की तलाश कर रही है।

आधुनिक जमाने में इंसान इतना व्यस्त हो गया है कि अपने हर काम मोबाइल के द्वारा कर रहा है।इंसान जितनी सुविधा मोबाइल से उठा रहा है तो उतना ही नुकसान भी आज के दौर में इंसान भुगत भी रहा है। उदाहरण के तौर पर आपको बता दें कि मोबाइल से लगातार हो रहे इंसान के काम को देखते हुए साइबर ठग भी सक्रिय हो रहे हैं। आए दिन साइबर ठग देश प्रदेश में सैकड़ों लोगों को नए-नए तरीके बता कर लोगों के खातों से रुपए निकाल रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार प्रचार प्रसार कर लोगों को साइबर ठगों से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसके बावजूद भी भोले-भाले लोग साइबर ठग झांसे में आकर अपने रुपए खातों से निकलवा रहे हैं।पीड़ित थानों के चक्कर काट रहे हैं ।कुछ की समस्या का समाधान हो जाता है तो कुछ धक्के खा कर अपने घर बैठ जाते हैं। ताजा मामला शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती निवासी प्रवेज नाम के युवक ने बताया कि अज्ञात साइबर ठग के द्वारा उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसका सिम नंबर बंद हो जाएगा जो कि आपके मोबाइल पर एक एसएमएस आया है उसका ओटीपी नंबर बता दीजिए ।पीड़ित के द्वारा साइबर ठग ओटीपी नंबर बता दिया गया, जिसके बाद साइबर ठग ने पीड़ित के खाते से बीस हजार रुपए की नगदी साफ कर दी। पीड़ित युवक ने बताया कि जैसे ही उसके मोबाइल पर रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित ने गुरुवार को थाने पर पहुंचकर साइबर ठग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *