खबर प्रकाशित होने पर बाईपास सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया
रिपोर्ट सादिक सिद्दीक़ी
कांधला कस्बे से कैराना की और जाने वाला बाईपास मार्ग काफ़ी टाइम से खस्ताहाल होने से आने जाने वालो को भारी परेशानी का समाना उठाना पड़ रहा था जिसकी लगातार पत्रकार सादिक सिद्दीकी द्वारा खबर प्रकाशित की जा रही थी इसी भींच कांधला से कैराना जाने वाला बाईपास रोड का निर्माण कार्य शुरू हो गया है, बाईपास मार्ग के निर्माण से शहरवासियों को बहुत फायदा होगा इस मार्ग की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है थी कि यहां से दुपहिया वाहन भी नहीं गुजर पा रहे थे सड़क पर बने गहरे गड्ढों के कारण यहां कई हादसे हो चुके थे शहरवासियों द्वारा लंबे समय से बाईपास के पुनर्निर्माण की मांग की जा रही थी जिससे बाईपास मार्ग निर्माण होने से राहत की सांस मिलेगी
कस्बे की सबसे बड़ी समस्या खस्ताहाल सड़कें हैं। इनका निर्माण कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगो ने सादिक सिद्दीक़ी का धन्यवाद किया है। लोगों का कहना है कि शाह अलर्ट ने क्षेत्र के कई मुद्दों को उठाया और इनका समाधान कराया है बाईपास की खस्ताहाल सड़कों की समस्या के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था पूर्व छोटी नहर से बाईपास रोड कैराना बस स्टेण्ड तक की सड़क पूरी तरह से खस्ताहाल थी। इसमें जगह-जगह बड़े गड्ढे बने हुए थे। इन गड्ढों में फंसने से रोजाना वाहनों को नुकसान हो रहा था और लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी हो रही थीं। इस सड़क पर रोजाना सेकड़ो वाहन आवागमन करते हे बाईपास मार्ग निर्माण कार्य होने से बाईपास मार्ग कै लोगो कै चेहरों पर ख़ुशी का माहौल देखने को मिला