हसनपुर चौक स्थित शहीद निशांत के नाम शिलापट पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा और नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आदि-
निगम ने दीपावली पर श्रद्धांजलि यात्रा निकाल शहीद निशांत को दी श्रद्धांजलि
निशांत शर्मा अमर रहे, भारत माता के जयघोष से गूंज उठा निशांत शर्मा मार्ग
सहारनपुर न्यूज़। दीपावली की शाम दिल्ली रोड हसनपुर चौक से शारदानगर तक का क्षेत्र भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा-निशांत तेरा नाम रहेगा, निशांत शर्मा अमर रहे और वंदेमातरम, के उद्घोष से देर शाम तक गूंजता रहा। मौका था अखनूर के अमर शहीद निशांत शर्मा की स्मृति का पुण्य स्मरण करने और श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए श्रद्धांजलि यात्रा का। श्रद्धांजलि यात्रा का आयोजन नगर निगम द्वारा किया गया था। निशांत जनवरी 2021 में अखनूर में शहीद हुए थे। इस दौरान हसनपुर चौक से निशांत शर्मा के शारदा नगर स्थित निवास तक पूरे निशांत शर्मा मार्ग की पटरी पर कैंडल जलाकर शहीद निशांत को श्रद्धांजलि दी गयी।
नगर निगम द्वारा दीपावली की शाम दिल्ली रोड हसनपुर चौक से शारदानगर स्थित शहीद निशांत के निवास तक एक श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गयी। हसनपुर चौक स्थित शहीद निशांत शर्मा के नाम पर लगाये गए शिलापट पर योग गुरु भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह, पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता गोकरण दत्त शर्मा, निशांत शर्मा के भाई शुभम शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने कैंडल जलाकर शहीद निशांत को अपनी भावांजलि दी। इसके पश्चात यहां से शहीद निशांत के चित्रों से युक्त अनेक झांकियां शहीदों के बलिदान की गाथा गान करती और तिरंगे ध्वज के साथ श्रद्धांजलि यात्रा शुरु हुई। सांसद प्रदीप चौधरी, योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पार्षद रमन चौधरी, साध्वी सविता जमनादास आदि अनेक जनप्रतिनिधि भी भारतमाता की जय का उद्घोष करते हुए यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे।
श्रद्धांजलि यात्रा में युवा भारती एवं फ्यूजन डांस एकेडमी की झांकी पर सेना के जवान -‘दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए’ गीत पर शहीदों के प्रति अपने भाव व्यक्त करते हुए सेल्यूट की मुद्रा में थे तो शाश्वत मानव विकास चैरेटेबल ट्रस्ट की झांकी पर रश्मि टेरेंस, गगनदीप, मनमोहन शर्मा, प्रतीक शर्मा, उदित गुप्ता, वरदान चौधरी, दिव्यांश कपिल, भार्गव दबंग, गोपाल शर्मा, पुश्कल आत्रे आदि अनेक युवा हाथों में तिरंगे लेकर निशांत शर्मा अमर रहे, भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे थे। यात्रा में शामिल अनेक युवा और निगम के कर्मचारी सफाई निरीक्षक अमित तोमर के निर्देशन में मार्ग के बीच स्थित पटरी पर कैंडल जलाते चल रहे थे।
शहीद निशांत के निवास पर पहुंच कर सांसद प्रदीप चौधरी, योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म, पार्षद रमन चौधरी, साध्वी सविता जमनादास व डॉ. सपना सिंह आदि ने शहीद निशांत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शहीद निशांत के पिता जोगेन्द्र शर्मा व भाई शुभम शर्मा ने सभी आगन्तुकों का अश्रुपूरित नेत्रों से अभिवादन किया। श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान सैकड़ो युवक बाइकों व स्कूटरों पर भारतमाता की जय का उद्घोष करते चल रहे थे।