Uncategorized

NEET Result 2021: आरक्षित श्रेणी में 108 अंकों के मुकाबले UR उम्मीदवारों के लिए 720 रहा कट-ऑफ, ये रहे टॉपर्स

 

 

NEET Result 2021 एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 के लिए जारी कट-ऑफ के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 108 अंक निर्धारित किया गया जो कि ओबीसी ओबीसी-दिव्यांग एससी एससी-दिव्यांग एसटी एसटी-दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रखा गया है।

          नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। NEET Result 2021: सुप्रीम कोर्ट से नीट परीक्षा परिणाम घोषित करने की छूट मिलने के बाद जैसा की उम्मीद की जा रही थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दीवाली से पहले नीट यूजी रिजल्ट 2021 की घोषणा कर दी। एजेंसी ने यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए 12 सितंबर 2021 को आयोजित नीट 2021 परीक्षा परिणाम सोमवार, 1 नवंबर 2021 को घोषित करते हुए उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड आधिकारक वेबसाइट, neet.nta.nic.in पर जारी किये। ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवार वेबसाइट पर दिये गये नीट यूजी रिजल्ट 2021 सर्वर लिंक 1 या नीट यूजी रिजल्ट 2021 सर्वर लिंक 2 से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ, एनटीए ने परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के उनकी कटेगरी के अनुसार अंकों के कट-ऑफ स्कोर भी जारी किये, जिनके अनुसार उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।

एनटीए द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2021 के लिए जारी कट-ऑफ के अनुसार आरक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम कट-ऑफ 108 अंक निर्धारित किया गया, जो कि ओबीसी, ओबीसी-दिव्यांग, एससी, एससी-दिव्यांग, एसटी, एसटी-दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रखा गया है। दूसरी तरफ, अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम कट-ऑफ मार्क्स 138 मार्क्स हैं, जबकि अधिकतम कट-ऑफ 720 अंक है। हालांकि, अनारक्षित वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 122 से 137 अंक निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनटीए द्वारा घोषित कट-ऑफ के अनुसार ही विभिन्न वर्गों में सफल घोषित किया गया है। नीट यूजी 2021 कट-ऑफ के अनुसार एनटीए द्वारा अनारक्षित श्रेणी में सबसे अधिक 7,70,864 उम्मीदवार हैं, ओबीसी कटेगरी में 66978 उम्मीदवार हैं। वहीं, एससी कटेगरी में 22385 उम्मीदवारों को रखा गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!