सहारनपुर

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने वार्ड 63 में बैठक को सम्भोधित किया

   

     सहारनपुर न्यूज़:- जनपद सहारनपुर के वार्ड 63 में कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने नदीम सिद्दीकी के निवास पर बैठक को सम्भोधित किया जिसमे नदीम सिद्दीक़ी को वार्ड अधयक्ष मनोनीत किया गया 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज़ होती जा रही है  प्रदेश की सभी पार्टिया जीत के दावे करते नज़र आ रही है ऐसे में वरुण शर्मा ने अपने बयान में कहा है की घर घर अलख जगानी है प्रियंका गांधी जी ने जो 8 प्रतिज्ञा की है उसमे हमे हर आदमी को जोड़ने का काम करना है और 2022 में मज़बूती से खड़े रहकर कांग्रेस सरकार बनानी है

 कार्यक्रम में शामिल रहे:- वरुण शर्मा (महानगर अध्यक्ष), यूनुस सिद्दीकी (महासचिव), सौरभ भारद्धाज (महासचिव), गुलशेर अल्वी (महासचिव), सीमा खान (नगर उपाध्यक्ष), अमरदीप जैन (नगर महासचिव), मौ काशिफ (नगर सचिव), घनश्याम पर्त (सचिव), आदि संख्या में कार्येकर्ता मौजूद रहे

रिपोर्ट:- असजद खान
कैमरामैन:- औशाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *