मनोरंजन राष्ट्रीय

कश्मीर से कन्याकुमारी तक की किसान बचाओ साईकल यात्रा

कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसान बचाओ ओर प्रकति बचाओ साईकल यात्रा कर अपने शब्दों में बता रहे है कर्मवीर ढिल्लो

कश्मीर से कन्याकुमारी तक किसान बचाओ ओर प्रकति बचाओ साईकल यात्रा आज 57 दिन में 4500km का सफर कर कन्याकुमारी पहुंचे है।
इन 57 दिनों में हर तरह के मौसम बेशक कश्मीर की सर्दी हो राजस्थान की गर्मी और केरल की बारिश सभी मौसम का आनन्द लेते हुए। और सभी तरह की परेशानी जैसे सायकल क्रैंक damage penture टायर ब्लास्ट सभी का बहुत मज़े से सामना करते हुए ।
11 राज्यो को पार करते हुए आज 26 अक्टूबर मंगलवार के दिन यहाँ पहुंचे है।
26 अक्टूबर मेरी जिंदगी का बहुत यादगार दिन बन चुका है जिसको मैं कभी नही भुला सकता।
रास्ते मे बहुत ही प्यारे प्यारे लोगो से मिला। रास्ते मे बहुत दोस्त बने और बहुत ही अच्छे लोग भी मिले जिनको कभी नही भुला सकता।
बाकी सभी लोगो ने बहुत प्यार दिया उसके लिए सभी का दिल से धन्यवाद। फिर भी सफर में मिलने वाले किसी दोस्त भाई को मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से माफी मांगता हूं ।कृपया कर के msg से बता दे ।
कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक भारत एक है ऐसा सुना था। परन्तु अब पता लगा है कि एक क्यों है। क्यों कि यहाँ हर राज्य के लोग बेशक वो किसी भी धर्म से हो सभी ने बहुत प्यार दिया।सभी का दिल से धन्यवाद अपना प्यार बनाये रखना ।जल्दी मिलते है अगली यात्रा पर|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *