उत्तर प्रदेश सहारनपुर

जनपद में नगर निगम द्वारा आज दिनांक 28/10/2021 को विकास दीपोत्सव मेला हुआ शुरू

रिपोर्ट:- मुहम्मद सलमान
कैमरामैन:- शहज़ादी

 

  • गांधी पार्क मैदान मेले में लगाये जा रहे बच्चों के झूलें
  • लेज़र शो सहित कई आकर्षण होंगे दीपोत्सव मेले में
  • मेयर और नगरायुक्त ने किया तैयारियों का अवलोकन

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले विकास दीपोत्सव मेले की तैयारियाँ काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं। मेला बाज़ार गांधी पार्क मैदान में और तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जनमंच में होगा। मेला तीन नवम्बर तक चलेगा। लेज़र शो सहित मेले में अनेक बड़े आकर्षण होंगे। मेले का उद्घाटन सांसद प्रदीप चौधरी करेंगे। मेला अध्यक्ष एवं महापौर संजीव वालिया और नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने गांधी पार्क मैदान और जनमंच में तैयारियों का अवलोकन किया।
 नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने मेले की तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वनिधि योजना के लाभार्थी, पटरी दुकानदारों, वेण्डरों को उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने तथा स्वयं सहायता समूह व हस्तशिल्प व्यवसायियों को रोज़गार प्रोत्साहन देने और स्थानीय कलाकारों व प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विकास दीपोत्सव मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कार्यक्रम देखने को मिलेंगे वहीं विविधता में एकता की प्रतीक भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों के भी दर्शन होंगे।
गांधी पार्क मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु हॉर्स राईडिंग, कैमेल राईडिंग, विभिन्न प्रकार के झूले, चाट पकौड़ी सहित विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल तथा लेज़र शो मेले का मुख्य आकर्षण रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बैण्ड, ध्वज गीत, बच्चों का फैशन शो, नाटक लड़ाई का मंचन, मैजिक शो, श्री राम के अयोध्या आगमन पर आधारित नृत्य नाटिका, म्यूज़िकल कार्यक्रम, मार्शल आर्ट की प्रस्तुति के अलावा 100 किलो फूलों से आयोजित महारास कार्यक्रम आदि शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *